कटेया थाना क्षेत्र के मुजहां गांव में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे दो भाइयों पर आरोपियों द्वारा चाकू से हमला कर दिया गया, जिसमें एक भाई की मौत हो गई वहीं दूसरा का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मृतक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के मुजहां गांव निवास सिकंदर गोंड के 21 वर्षीय बेटा सिकंदर गोंड के रूप में की गई।
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात कटेया थाना क्षेत्र के मुजहां गांव निवास सिकंदर गोंड के 21 वर्षीय बेटा सिकंदर गोंड और 19 वर्षीय धर्मेंद्र गोंड दोनों भाई
कटेया थाना क्षेत्र के परसा गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी बीच आरोप है कि गांव लौटने के दौरान उसी गांव के तीन आरोपियों द्वारा उसे घेर कर चाकू से हमला कर दिया गया। इस हमले में दोनों भाई बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे लेकिन जबकि जख्मी धर्मेंद्र गोंड को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उसकी हालत चिंताजनक देखकर तत्काल इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस संदर्भ में कटेया थानाध्यक्ष रजनीश पांडेय ने बताया कि एक युवक की चाकू लगने से मौत हुई है। जबकि एक युवक का इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी