गोपालगंज। जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास बारात मे नाच देकर लौट रहे एक युवक पर अज्ञात बदमाशों द्वारा तेजाब से हमला कर दिया गया जिससे वह पूरी तरह जख्मी हो गया जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर के देख रेख में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया।फिलहाल युवक स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसकी की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी बिरजन मांझी के 18 वर्षीय बेटा कमलेश मांझी के रूप में की गई
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पंजाब से युवक अपने गांव आया था इस बीच बगल के गांव में बारात आई थी। जहां युवक नाच देखने चला गया था।नाच देखकर सुबह लौट रहा था इसी बीच अकेले का फायदा उठाकर आरोपियों द्वारा उसके शरीर पर तेजाब से हमला कर दिया गया।जिससे वह पूरी तरह झुलस गया स्थानीय लोगों के द्वारा उसे तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।सदर अस्पताल पहुंचे युवक की इलाज शुरू की गई लेकिन स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इस संदर्भ में एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वही डॉ. रामनुग्रह कुमार ने कहा कि पीड़ित की हालत बेहद गंभीर है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।