spot_img
Monday, July 28, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजवरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के अधिकारों पर करसघाट में विधिक जागरूकता शिविर...

वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के अधिकारों पर करसघाट में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

-

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गोपालगंज के तत्वावधान में आज रविवार को सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पंचायत भवन में नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं)योजना 2016, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013, बाल विवाह, विधिक सहायता आदि विभिन्न विषयो पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के पैनल अधिवक्ता बिपिन बिहारी श्रीवास्तव एवं पीएलबी पवन कुमार की टीम ने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक एवम अन्य आम जनता को वरिष्ठ नागरिको के अधिकार, वरिष्ठ नागरिक के हितार्थ सरकार द्वारा समर्थित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे वरिष्ठ नागरिक पेंशन योजना, प्रधानमंत्री वय वंदन योजना, वरिष्ठ पेंशन विमा योजना, बिहार माता पिता भरण पोषण योजना, नालसा की वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2016 आदि के बारे में बताया गया l पैनल अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि योजनाओं का लाभार्थी कौन हो सकता है, इसका लाभ कैसे पाया जा सकता है, लाभार्थी को लाभ नहीं मिलने की स्थिति में वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन नंबर 14567 पर कॉल करने या जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में संपर्क स्थापित करने आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया l साथ ही कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 के तहत कानूनी प्रावधान तथा कानूनी सहायता के अंतर्गत कोई भी महिला, जो किसी विभाग में कार्यरत हैं और कार्य स्थल पर उस महिला के साथ किसी प्रकार का यौन उत्पीडन का मामला होता है तो वह महिला उस विभाग में बने यौन उत्पीडन कमिटी के समक्ष अपना मामला रख सकती हैं एवं कमिटी उन पहलुओं पर उचित निर्णय लेगी आदि विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई l टीम के सदस्यों द्वारा मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त करने के तरीके एवं मुफ्त विधिक सहायता के अंतर्गत उचित पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को उनके वादों में उचित पैरवी करने हेतु मुफ्त अधिवक्ता की उपलब्धता पर भी प्रकाश डाला गया l कार्यक्रम में उपस्थित आम जनता के बीच पीएलवी पवन कुमार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संबंधित तथा केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित हैंडबिल भी वितरित किया गया एवम उक्त योजनाओं के बारे में भी उपस्थित आम जनता को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत के मुखिया, सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियो के अलावा स्थानीय ग्रामीण जनता उपस्थित हुए l

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts