spot_img
Sunday, July 27, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजभोरे के लखराव बगीचा मे बोरे मे बंद युवती का शव बरामद

भोरे के लखराव बगीचा मे बोरे मे बंद युवती का शव बरामद

-

गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड में हड़कंप तब मच गया जब लोगों ने ऐतिहासिक लखरांव बगीचे में प्लास्टिक की बोरी में भर कर फेंके गए एक युवती के शव को देखा । बता दें कि लखरांव बगीचे में शव के बरामद होने की यह दूसरी घटना है बीते दिनों जानकी नगर निवासी शिल्पी यादव का शव भी इसी लखरांव बाग स्थित शिव मंदिर परिसर के पोखरे से बरामद हुआ था । बताया जाता है कि सुबह क्षेत्र में दूध वितरण के लिए जा रहे एक व्यक्ति ने कच्चे रास्ते के पास एक संदिग्ध बोरे को देखा जिसके ऊपर खून लगा हुआ था एवं कुत्ते बोरे को फाड़ने की कोशिश कर रहे थे । जिसके बाद उस व्यक्ति ने स्थानीय लोगों को बताया, शिल्पी यादव का शव बरामद होने के बाद से ग्रामीण पहले से हीं सतर्कता बरत रहे थे । किसी अनहोनी की आशंका जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई, ग्रामीणों ने डायल 112 पर इस बात की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खुलवाया जिसमें से गुलाबी रंग के कपड़ों में युवती का शव बरामद हुआ । शव का चेहरा एवं हाथ झुलसे हुए थे ।

शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है । यह आशंका जताई जा रही है कि किसी अन्य स्थान पर हत्या के पश्चात युवती के शव को यहां लाकर फेंका गया है । शव की स्थिति को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहचान मिटाने के उद्देश्य से युवती के चेहरे और शरीर पर तेजाब भी डाला गया है । फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । लेकिन शिल्पी यादव के बाद लखरांव बाग में दूसरे शव के बरामद होने की घटना ने पुलिस की गश्त एवं चाक-चौबंद व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं । आम जनमानस में यह चर्चा है कि क्या भोरे का ऐतिहासिक लखरांव बाग अपराधियों के लिए बॉडी डिस्पोज करने की एक सुरक्षित जगह बन चुका है, क्या बिहार में महिलाओं की सुरक्षा के सभी दावे खोखले हैं ? युवती की मौत के पीछे की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद हीं साफ हो सकेगी, मौत से पूर्व युवती के साथ कोई ज्यादती हुई है या नहीं यह तो अटॉप्सी रिपोर्ट के आने के बाद हीं स्पष्ट होगा लेकिन फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या गोपालगंज की पुलिस इस मामले का उद्भेदन कर पाएगी या फिर शिल्पी यादव और रिया कुशवाहा जैसे इसे भी आत्महत्या करार दिया जाएगा ।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts