spot_img
Monday, July 28, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजबकरीद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

बकरीद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

-

गोपालगंज।। समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ईद-उल-जुहा बकरीद को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत करते हुए सभी से परिचय प्राप्त किया गया।इस क्रम में शांति समिति के सदस्यों द्वारा जिला पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी शांति समिति के सदस्यों से अपेक्षाएं की गई कि जिस प्रकार विगत वर्षों में शांति एवं सौहार्दपुर्ण वातावरण में यह पर्व संपन्न हुआ है ,उसी प्रकार इस साल का पर्व भी शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो। अतः इसमें आप सभी अपना सहयोग प्रदान करें और अपने सुझाव साझा करें।
जिस पर जिला शांति समिति के सभी सदस्यों द्वारा बारी-बारी से विभिन्न बिंदुओं पर अपने सुझाव दिए जिसमें मुख्य रूप से लकड़ी दरगाह से आने वाले रास्ते पर विशेष गस्ती, निर्धारित नमाज अवधि में यातायात व्यवस्था ,साफ सफाई, संवेदनशील स्थलों पर वैरिकेटिंग, इस अवधि में कुछ बच्चों द्वारा लहरिया कट मोटरसाइकिल चलाने की गतिविधि पर रोक लगाने, कुर्बानी की अवधि 3 दिन तक चलने के क्रम में पुलिस गश्ती आदि के सुझाव दिए गए। जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बिंदुओं पर संबंधित पुलिस अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सम्मानित शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि किसी प्रकार की भी आसूचना, असामान्य गतिविधि, सोशल मीडिया के भ्रामक पोस्ट आदि की जानकारी जिला कंट्रोल रूम जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा देना सुनिश्चित करेंगे ।
जिला कंट्रोल रूम नंबर 061 56 227007 एवं 06156 227507 पर दे सकते हैं वहीं कंट्रोल रूम प्रभारी निदेशक डीआरडीए राकेश चौबे मोबाइल नंबर 9031071493 पर भी उपलब्ध करा सकते हैं।
जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि शांति समिति के सदस्यों के सुझाव पर अक्षरस: पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी अधिष्ठापन, ट्रैफिक डायवर्जन और वेरीकेटिंग सुनिश्चित करने के निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए।
सभी प्रति नियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुंचकर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी से अपील की गई की सभी लोग सहिष्णुता बनाए रखें किसी भी संवेदनशील सूचना पर सीधे कंक्लुजन पर ना जाएं।
उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर एक दूसरे से आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्वक बकरीद पर्व मनायें। उन्होंने जिले वासियों को ईद उल जुहा की अग्रिम बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मंटू गिरी,जिला अध्यक्ष जदयू आदित्य शंकर शाही, नगर परिषद अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, पुर्व ब्लॉक प्रमुख उचका गांव रामाशीष सिंह ,राष्ट्रीय जनता दल महासचिव इम्तियाज अली भुट्टो,बहुजन समाज पार्टी जिला सचिव मोहम्मद सलाउद्दीन, जिला अध्यक्ष कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट लेनिनिस्ट लिबरेशन) सुभाष सिंह, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सुमेर प्रसाद, प्रतिनिधि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट एवं अन्य शांति समिति के सम्मानित सदस्य गण, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार सामान्य शाखा प्रभारी प्रशांत अभिषेक अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज अनिल कुमार अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ अभिषेक कुमार चंदन ,डीएसपी हेडक्वार्टर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ, डीएसपी ट्रैफिक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचल अधिकारी सभी थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts