गोपालगंज।। जिले में कई लुट कांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मोतिहारी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है इस पर गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर के कई क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है इस मामले में पुलिस अधीक्षक के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार
महम्मदपुर थाना कांड संख्या 60/25 (महम्मदपुर पुरानी बाजार स्थित सी०एस०पी० लूट से संबंधित) एवं महम्मदपुर थाना कांड संख्या 61/25 (लूट की योजना बनाने संबंधी) में वांछित एवं 25,000 का इनामी अपराधी मिथलेश कुमार पिता गिरजा राय सा० मनोहर छपरा थाना बिजधारी जिला पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) को एस०टी०एफ० टीम के सहयोग से डुमरिया घाट पूल के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के क्रम में भागने के दौरान अभियुक्त के पैर व घुटने में चोटें आई है। जख्मी अभियुक्त का इलाज सदर अस्पताल गोपालगंज में कराया गया।
