गोपालगंज।। उत्पाद विभाग की पुलिस ने विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सलेपुर मटीहानियां गांव में दो शराब तस्करों को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया, यह दोनों उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर आ रहे थे, जिसमें अलग-अलग कंपनी के 147 लीटर देसी और विदेशी शराब है गिरफ्तार दोनों आरोपी मीरगंज के दक्षिण मोहल्ला निवासी साकिर हुसैन तथा कैलाश कुमार बसफोर है जिन पर अब पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई कर रही है। दोनों आरोपियों की गाड़ी और शराब को जप्त किया गया है तथा न्यायिक हीरासत में भेजा गया है |