पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी श्री शिव प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना भटनी पुलिस द्वारा दिनांक 02.07.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम सल्लहपुर के पास से पिकप वाहन संख्या UP2AT9157 से कुल 06 राशि गोवंशीय पशुओं के साथ 02 गो-तस्करों क्रमशः 1.पंकज कुमार पुत्र रमेश प्रसाद साकिन परसौनी थाना भटनी जनपद देवरिया व 2.विकास कुमार पुत्र पवन प्रसाद साकिन पुरना छापर थाना भटनी जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा बरामद वाहन व गोवंशीय पशुओं को कब्जे में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-152/2025 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1.पंकज कुमार पुत्र रमेश प्रसाद साकिन परसौनी थाना भटनी जनपद देवरिया ।
2.विकास कुमार पुत्र पवन प्रसाद साकिन पुरना छापर थाना भटनी जनपद देवरिया ।
बरामदगी का विवरणः-
1.06 राशि गोवंशीय पशु ।
2.एक पिकप वाहन संख्या UP2AT9157 ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 श्री देवेन्द्र यादव थाना भटनी जनपद देवरिया ।
2.का0 अमृत कुमार थाना भटनी जनपद देवरिया ।
3.का0 सुधीर यादव थाना भटनी जनपद देवरिया ।