देवरिया के सलेमपुर तहसील में आयोजित तहसील दिवस के दौरान एक राजस्व प्रकरण में लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बड़ा कदम उठाया है।
जिलाधिकारी ने आदेशों की अनदेखी और कार्रवाई में हीलाहवाली के चलते क्षेत्रीय लेखपाल सुभाष गोंड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
यह कार्रवाई 6 जुलाई को की गई।
5 जुलाई 2025 को तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने राजस्व संबंधी मामलों की बारीकी से समीक्षा की।
भीमपुर से संबंधित एक सरकारी भूमि अतिक्रमण प्रकरण में यह उजागर हुआ कि पूर्व में जारी आदेशों के बावजूद लेखपाल सुभाष गोंड ने कोई कार्रवाई नहीं की।
न तो सीमांकन कराया गया और न ही अतिक्रमण हटवाया गया, जबकि तहसीलदार और उपजिलाधिकारी ने टीम गठित कर निर्देश भी दिए थे।
इस लापरवाही पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल निलंबन के आदेश जारी कर दिए।
साथ ही उपजिलाधिकारी सलेमपुर को इस प्रकरण का जांच अधिकारी नामित करते हुए आरोप पत्र भी निर्गत कर दिया गया।
जिलाधिकारी को संबंधित राजस्व निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति भी भेजी गई है।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने स्पष्ट किया है कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक आदेशों की अनदेखी और जनता के हित में बाधा डालने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह निर्णय एक सख्त संदेश है कि काम में कोताही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तहसील दिवस में जिलाधिकारी द्वारा सुलह योजना के अंतर्गत कई प्रकरणों को आपसी सहमति से सुलझाया गया।
साथ ही ईमानदारी और तत्परता से कार्य करने वाले राजस्व कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
इस आयोजन के माध्यम से जिला प्रशासन ने जनसुनवाई और जवाबदेही की पारदर्शी मिसाल पेश की।
#देवरिया #तहसीलदिवस #DivyaMittalIAS #लेखपाल_निलंबन #राजस्व_प्रकरण #PublicTimes #AdministrativeAction #Bheempur #SalempurTehsil #UPNews #जनहित_कार्रवाई #GoodGovernance #E_Governance