देवरिया में ओ-लेवल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के लिए आवेदन शुरू
उत्तर प्रदेश शासन के अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित ओ-लेवल एवं सी०सी०सी० कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना के माध्यम से पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग के शिक्षित और बेरोजगार युवक-युवतियों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।
पात्र युवक-युवतियों के लिए सुनहरा मौका — 14 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री अविनाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि वे युवक-युवतियां जो किसी शिक्षण संस्था में अध्ययनरत नहीं हैं और जिन्होंने छात्रवृत्ति या शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत आवेदन नहीं किया है, इस योजना के पात्र माने जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट http://backwardwelfareup.gov.in/ और http://obccomputertraining.upsdc.gov.in/ पर जाकर 14 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के बाद दस्तावेज़ों की हार्ड कॉपी विकास भवन में जमा करना अनिवार्य
ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी तथा समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों के दो सेट तैयार करने होंगे। ये सभी दस्तावेज कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कक्ष संख्या 134, प्रथम तल, विकास भवन देवरिया में 14 जुलाई 2025 की शाम 6 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा करने होंगे। समयसीमा के बाद दस्तावेज़ स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से आवेदन नहीं होंगे स्वीकार — सीधे करें आवेदन
श्री त्रिपाठी ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ही मान्य होंगे। चयनित प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इससे यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रक्रिया पारदर्शी रहे और वास्तविक पात्र लाभार्थी ही योजना से लाभान्वित हों।
जिला अधिकारी त्रिपाठी की अपील — समय से आवेदन कर उठाएं योजना का लाभ
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जनपद के सभी पात्र युवक-युवतियों से अपील की है कि वे समय रहते ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त करें। यह योजना न केवल तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देती है, बल्कि बेरोजगार युवाओं को एक नई दिशा देने का कार्य भी करती है।