मोहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक दर्जन घायल
गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोड़ के पास मोहर्रम के जुलूस के दौरान अचानक दो पक्षों के बीच विवाद ने उग्र रूप ले लिया। देखते ही देखते लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे। इस हिंसा में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अखाड़ा जुलूस में चोट लगने से भड़की हिंसा
जानकारी के अनुसार, मीरअलीपुर से अखाड़ा जुलूस नगर क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था। जब यह जुलूस जंगलिया मोड़ के पास पहुंचा, तभी लाठी भांजते समय एक व्यक्ति को चोट लग गई। घायल होने के बाद उसका पक्ष आक्रोशित हो उठा और दूसरे पक्ष से कहासुनी के बाद मामला हिंसक हो गया।
स्थानीय लोगों में मची अफरा-तफरी, पुलिस ने संभाला मोर्चा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झड़प इतनी गंभीर हो गई कि लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, तत्काल बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ झड़प का वीडियो
इस झड़प का वीडियो किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला कर रहे हैं। इन वीडियो की मदद से पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने में जुट गई है।
एसडीपीओ ने की कार्रवाई की पुष्टि, जनता से की अपील
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। पुलिस हर पहलू पर नजर बनाए हुए है।