विवाहिता का शव नदी से बरामद, महमदपुर थाना क्षेत्र की घटना
गोपालगंज के महमदपुर थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव से तीन दिन पहले गायब हुई विवाहिता ज्योति देवी का शव गंडक नदी से सत्तर घाट के पास बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
आंख फोड़ी गई, हाथ-पैर बंधे थे, शव पर थे जख्म के निशान
परिजनों ने शव की हालत पर गंभीर सवाल उठाए हैं। मृतका के पिता सुरेन्द्र प्रसाद और भाई ने आरोप लगाया कि आंख फोड़ दी गई थी, दोनों हाथ-पैर बंधे हुए थे और शरीर पर गहरे चोट के निशान थे। साथ ही एक भारी पत्थर से बांधकर शव को नदी में फेंकने की बात भी सामने आई है।
दहेज और अवैध संबंधों के आरोप, पति सहित ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
मृतका के परिवार ने पति राजू सहनी पर अवैध संबंध रखने, मारपीट करने और कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विवाह के बाद कुछ समय तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन बाद में स्थिति बिगड़ने लगी।
CCTV फुटेज से खुलासा, घटना की रात कैमरा था बंद
परिजनों ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो 3 जुलाई की रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक कैमरा बंद मिला। इससे आशंका गहराई है कि यह घटना सोची-समझी साजिश के तहत की गई थी।
एक गिरफ्तार, बाकी आरोपियों की तलाश जारी
सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दोषियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी।