सावन मास को लेकर प्रशासन सक्रिय, जिलाधिकारी व एसपी ने किया प्रमुख मंदिरों का निरीक्षण
श्रावण मास में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर ने सोमवार को रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर और देवरिया नगर के सोमनाथ मंदिर का संयुक्त निरीक्षण किया।
सुविधाओं की समीक्षा: रूट डायवर्जन, पार्किंग, सजावट से लेकर लाउडस्पीकर तक के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। रूट डायवर्जन, बैरिकेटिंग, बिजली, सजावट, लाउडस्पीकर, साफ-सफाई, पार्किंग एवं पेयजल आदि सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
एसपी ने दिए सुरक्षा के निर्देश, महिला पुलिस और सीसीटीवी निगरानी पर ज़ोर
पुलिस अधीक्षक ने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों, होमगार्ड और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की बात कही। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी प्रणाली को और सुदृढ़ बनाने का निर्देश भी दिया गया।
मंदिर परिसरों की व्यवस्थाओं का किया गहन निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान प्रवेश व निकास मार्ग, सफाई, प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन सेवाएं, पार्किंग और ढाबों पर रेट लिस्ट की व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी तैयारियां श्रद्धालु केंद्रित और व्यवस्थित हों।
विधिवत पूजा-अर्चना कर की जनपद की सुख-शांति की कामना
दुग्धेश्वरनाथ मंदिर और सोमनाथ मंदिर निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी एवं एसपी ने पूजा-अर्चना की और जनपद की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान एसडीएम, पुलिस, नगर पालिका और संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे