ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत देवरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में देवरिया जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चल रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना लार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पिकअप वाहन से बरामद हुई 32 पेटी अंग्रेजी शराब
मुखबिर की सूचना पर मेहरौना चेक पोस्ट पर की गई चेकिंग में बिना नंबर प्लेट की पिकअप वाहन से आलू व लौकी की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाई जा रही 32 पेटी पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, बिहार ले जाई जा रही थी शराब
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अंकश (निवासी सिवान, बिहार) और शशि कुमार (निवासी अलवर, बिहार) के रूप में हुई है। दोनों शराब को बिहार ले जा रहे थे।
270 लीटर शराब और एक वाहन बरामद, मुकदमा दर्ज
रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज और ऑल सीजन ब्रांड की कुल 270 लीटर शराब और एक बोलेरो मैक्सी ट्रक वाहन बरामद हुआ है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लार पर आबकारी अधिनियम सहित बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रभारी निरीक्षक सहित सात सदस्यीय टीम ने किया खुलासा
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी की अगुवाई में थाना लार की टीम – उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र मिश्र, हेड कांस्टेबल राजकुमार सरोज, रविन्द्र चौहान, शशिकांत यादव, कांस्टेबल मिठाईलाल यादव और प्रकाश पति गौतम शामिल रहे।