परेड में अपर पुलिस अधीक्षक ने ली सलामी
08 जुलाई 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन देवरिया में मंगलवार की परेड का आयोजन हुआ, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अरविन्द कुमार वर्मा ने पुलिसकर्मियों की परेड की सलामी ली। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में किया गया।
शारीरिक व मानसिक फिटनेस के लिए लगवाई गई दौड़
पुलिस बल की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए सभी पुलिसकर्मियों और रिक्रूट आरक्षियों से दौड़ लगवाई गई। इसका उद्देश्य शारीरिक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता बनाए रखना रहा।
अनुशासन और एकरूपता के लिए टोलीवार ड्रिल
परेड के दौरान टोलीवार ड्रिल भी आयोजित की गई, ताकि बल में अनुशासन, तालमेल और एकरूपता का भाव बना रहे। यह अभ्यास पुलिस बल की पेशेवर दक्षता को निखारने के लिए आवश्यक माना गया।
विभिन्न शाखाओं और उपकरणों का निरीक्षण
परेड के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गार्ड, एमटी शाखा, यूपी 112 पीआरवी वाहनों और उनमें रखे गए दंगा नियंत्रण उपकरणों व फर्स्ट एड किट का निरीक्षण किया। सभी उपकरणों की स्वच्छता और संचालन की स्थिति की समीक्षा की गई।
अभिलेखों के रख-रखाव को लेकर दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान गार्ड कमांडरों और शाखाओं के रजिस्टरों का भी अवलोकन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि सभी रजिस्टर व्यवस्थित व अद्यतन रहें ताकि रिकॉर्ड संधारण में कोई कमी न रह जाए