IGRS निस्तारण में देवरिया पुलिस को मिला प्रदेश में पहला स्थान
माह जून 2025 में IGRS (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) के अंतर्गत जनशिकायतों के समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण में देवरिया जनपद को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने किया पुलिसकर्मियों का सम्मान
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में 08 जुलाई को पुलिस कार्यालय देवरिया में एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें एसपी विक्रान्त वीर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
टीम भावना और कर्तव्यनिष्ठा को बताया सफलता का मूल मंत्र
एसपी ने कहा कि यह सफलता देवरिया पुलिस की टीम भावना, मेहनत और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने कर्मियों को आगे भी इसी समर्पण के साथ कार्य करते रहने की प्रेरणा दी।
समयबद्ध समाधान और जनविश्वास को बताया पुलिस की प्राथमिकता
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान भी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
IGRS टीम के सभी प्रमुख सदस्यों को मिला सम्मान
प्रभारी निरीक्षक राजेश पाण्डेय, हेड कांस्टेबल इबरार अहमद, कांस्टेबल नीतीश गुप्ता, अवनीश यादव, शिवनंदन मिश्रा, राजीव त्रिपाठी, महिला कांस्टेबल पूनम सिंह और रोमा सोनकर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी ने बेहतर कार्य का संकल्प दोहराया।