पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया जा रहा है अपराधियों के विरुद्ध अभियान
देवरिया पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के नेतृत्व में जिलेभर में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में तरकुलवा थाना क्षेत्र में भी कड़ी कार्यवाही की गई है।
तरकुलवा पुलिस ने दो शातिर अपराधियों पर की गुण्डा एक्ट की कार्यवाही
दिनांक 08 जुलाई 2025 को थाना तरकुलवा पुलिस ने दो अभियुक्तों – फारुख पुत्र मुसाहेब और सलमान पुत्र इसरायल, दोनों निवासी पोखरभिण्डा टोला बंजरिया – के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा 3/4 के अंतर्गत कार्यवाही की।
अभियुक्त फारुख पर पहले से दर्ज हैं कई गंभीर मामले
फारुख पर थाना तरकुलवा में दो मामले दर्ज हैं –
-
मु.अ.सं. 126/2025, धारा 74, 73, 333, 352, 351(3) बीएनएस
-
मु.अ.सं. 30/2025, धारा 115(2), 333, 131, 352, 351(3) बीएनएस
अभियुक्त सलमान भी कई मामलों में आ चुका है गिरफ्त में
सलमान के विरुद्ध थाना तरकुलवा में ये मामले दर्ज हैं –
-
मु.अ.सं. 215/2023, धारा 323, 504, 506, 452 भा.दं.वि.
-
मु.अ.सं. 30/2025, धारा 115(2), 333, 131, 352, 351(3) बीएनएस
देवरिया पुलिस का सख्त संदेश – अपराधियों को नहीं मिलेगी ढील
तरकुलवा पुलिस की इस कार्यवाही से साफ संदेश गया है कि देवरिया पुलिस अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर किसी भी कीमत पर सख्ती से निपटेगी। भविष्य में भी ऐसे अपराधियों पर इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।