पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर में बैंक चेकिंग अभियान शुरू
08 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र, एटीएम और पेट्रोल पंप की चेकिंग की गई।
सभी थानाध्यक्षों ने टीम बनाकर की सघन जांच
थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित सभी बैंक परिसरों, एटीएम व पेट्रोल पंप पर टीम के साथ पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
भटनी थाने की टीम ने किया बैंक और एटीएम क्षेत्रों का निरीक्षण
उपनिरीक्षक श्री अंकित कुमार की अगुवाई में थाना भटनी पुलिस ने बैंक और एटीएम के आसपास चेकिंग कर यह सुनिश्चित किया कि कोई असामाजिक गतिविधि न हो रही हो।
सीसीटीवी और सुरक्षा गार्ड की स्थिति की भी हुई जांच
बैंक परिसर में मौजूद सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की स्थिति को चेक किया गया। जिन स्थानों पर खामियां मिलीं, उन्हें ठीक करने के निर्देश भी दिए गए।
अभियान का उद्देश्य – अपराधों पर रोक, जनता में सुरक्षा का भरोसा
देवरिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना और किसी भी संभावित आपराधिक गतिविधि को रोकना है।