रेवतिथ में संपन्न हुआ प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का अंतिम दिन
श्रीयोगेंद्र ऋषि कुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ में आयोजित तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता का समापन गरिमामय माहौल में हुआ। समापन समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं और ग्रामीण उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, सिरसा संकुल की छात्राएं रहीं अव्वल
प्रतियोगिता के अंतिम दिन साइकिल रेस में सिरसा संकुल की छात्राओं ने बाजी मारी। दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप जैसी प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी ने किया दीप प्रज्वलन से उद्घाटन
समापन के दिन बीईओ आशा कुमारी ने दीप जलाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की और सभी प्रतिभागी छात्रों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने आयोजन की सराहना की और विद्यार्थियों को खेल के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।
खेल शिक्षकों की देखरेख में सफल आयोजन, छात्रों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
खेल शिक्षकों की निगरानी में सभी खेल विधाओं का सफल संचालन हुआ। छात्रों ने अनुशासन और उत्साह के साथ हिस्सा लिया, जिससे प्रतियोगिता पूरी तरह सफल रही।
प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयन
प्रखंड के 22 संकुलों से चयनित प्रतिभागी अब जिला स्तर पर प्रतिभा दिखाएंगे। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किया गया। समापन समारोह में कई स्कूलों के प्रधानाध्यापक और खेल शिक्षक मौजूद रहे।