गरौली चंवर में हुआ हादसा, घटनास्थल पर उमड़ी भीड़
गुरुवार सुबह गरौली-शंकरपुर सड़क पर 55 वर्षीय रहीम मियां अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और अफरा-तफरी मच गई।
दिघवा दुबौली जा रहे थे साइकिल से, रास्ते में हुई मौत
रहीम मियां अपने गांव घोंघराहा से साइकिल से बाजार जा रहे थे, तभी गरौली चंवर के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई क्योंकि शरीर से अत्यधिक खून बह गया।
परिजनों में मचा कोहराम, राजद नेता ने पहुंचकर बंधाया ढांढस
घटना की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पहुंचे। राजद नेता आनंद शंकर प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और घटना पर दुख जताया।
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
बैकुंठपुर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
प्राथमिकी दर्ज होने की प्रक्रिया जारी, वाहन चालक फरार
मृतक के परिजनों द्वारा अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।