श्रावणी महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा और पूजा से
बैकुंठपुर के सिंहासनी गांव स्थित ऐतिहासिक धनेश्वरनाथ मंदिर में श्रावणी महोत्सव का शुभारंभ आज कलश जल सह शोभा यात्रा के साथ किया जाएगा। शुक्रवार को पहले दिन लाखों श्रद्धालु मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
सावन में रुद्राभिषेक की शुरुआत, पूरे माह चलेगा पूजा-पाठ
सुबह चार बजे से आचार्यों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना शुरू होगी। बाबा धनेश्वरनाथ के शिवलिंग पर पहले दिन से ही रुद्राभिषेक किया जाएगा, जो पूरे सावन भर जारी रहेगा।
श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने की प्रशासनिक तैयारी पूरी
जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बैरिकेडिंग से लेकर भीड़ नियंत्रण तक की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
स्वास्थ्य व्यवस्था चाक-चौबंद, मेडिकल टीम और एंबुलेंस तैनात
एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मेडिकल टीम की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अत्याधुनिक एंबुलेंस भी मुहैया कराई गई है।
श्रावणी मेले को आकर्षक बनाने में जुटा प्रशासनिक अमला
सीओ गौतम कुमार सिंह और बीडीओ नंदकिशोर साह ने बताया कि मंदिर परिसर की साज-सज्जा और सौंदर्यीकरण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। मेले को भव्य और व्यवस्थित बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है।