अंबेडकर चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब
गोपालगंज के अंबेडकर चौक पर बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति के राष्ट्रीय संरक्षक विपिन बिहारी श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे। श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य ने किया।
कलाकार, अधिवक्ता और गणमान्य लोगों ने दी अंतिम विदाई
दर्जनों कलाकारों, अधिवक्ताओं और जिले के प्रमुख लोगों ने उनकी स्मृति में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभी ने उन्हें याद करते हुए उनके योगदान को ऐतिहासिक बताया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
परिवारजन और फिल्म जगत के साथी भी हुए शामिल
विपिन बिहारी श्रीवास्तव के पुत्र डॉ. अमित रंजन, पुत्रवधू कंचन बाला, पौत्र कौस्तुभ निहाल समेत पूरे परिवार के सदस्य मौजूद रहे। साथ ही फिल्म निर्देशक अनिकेत मिश्रा, अभिनेता कादीर शेख, अमजद खान और अन्य कलाकारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
रंगमंच, लेखन और सिनेमा में बहुमुखी योगदान को दी गई मान्यता
विपिन श्रीवास्तव न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता थे, बल्कि लेखक, रंगकर्मी, निर्माता और अधिवक्ता के रूप में भी उन्होंने समाज में अपनी छाप छोड़ी। श्रद्धांजलि सभा में उनके बहुआयामी व्यक्तित्व को याद किया गया।
कोटवा में शुक्रवार को आयोजित होगा बाह्यभोज, दूर-दूर से पहुंचेंगे लोग
स्वर्गीय श्रीवास्तव के पैतृक गांव कोटवा में शुक्रवार को बाह्यभोज का आयोजन किया गया है। इसमें कलाकारों, प्रशंसकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति की उम्मीद है।