तेजाब हमले में घायल बुजुर्ग ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर दुखहरन गांव में तेजाब हमले में झुलसे 65 वर्षीय रामेश्वर प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह पिछले आठ महीनों से गंभीर हालत में भर्ती थे। उनकी मौत की खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है।
जमीन विवाद में सोते समय हुआ था तेजाब से हमला
18 अक्टूबर 2024 को रामेश्वर प्रसाद अपने घर के दरवाजे पर सो रहे थे, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर तेजाब फेंक दिया। हमले की वजह जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है।
चेहरा और आंखें झुलसीं, पटना पीएमसीएच में चल रहा था इलाज
तेजाब हमले में रामेश्वर प्रसाद का चेहरा और आंखें बुरी तरह झुलस गई थीं। उन्हें पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में पटना पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां लंबे समय तक उनका इलाज चला।
तबीयत बिगड़ने पर दोबारा लाए गए अस्पताल, नहीं बच सके
हाल ही में उन्हें इलाज के बाद घर लाया गया था, लेकिन देर रात तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें दोबारा सदर अस्पताल लाए। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल, अब भी हिरासत में
घटना के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।