मांझागढ़ पुलिस ने चार फरार आरोपियों के घरों पर की कुर्की की कार्रवाई
गुरुवार शाम मांझागढ़ पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर चार फरार अभियुक्तों के घरों पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करते हुए दरवाजे तोड़कर समान जब्त किया।
दानापुर गांव के आफताब आलम के घर की गई जब्ती, आरोपी वर्षों से फरार
दानापुर गांव निवासी आफताब आलम, दुबई मियां का पुत्र, वर्षों से फरार चल रहा था। न्यायालय के आदेश पर उसके घर की संपत्ति जब्त की गई।
कर्णपुरा के इसरारुद्दीन और क्यामुद्दीन पर भी की गई कार्रवाई
कर्णपुरा गांव के दो फरार अभियुक्त – इसरारुद्दीन मियां और क्यामुद्दीन मियां के घर भी पुलिस ने छापेमारी कर समान जब्त किया।
पिपरा गांव के शमशाद आलम की संपत्ति जब्त, तेज़ कार्रवाई से हड़कंप
चांद मोहम्मद के पुत्र शमशाद आलम पर भी कुर्की का आदेश था। मांझागढ़ पुलिस ने उनके घर पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में पूरी टीम ने निभाई भूमिका
पूरी कार्रवाई मांझागढ़ थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में की गई। अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार राम ने बताया कि सभी कुर्की जब्ती न्यायालय के आदेशानुसार की गई है।