प्रेम संबंध, ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के बीच उलझी मौत की गुत्थी
शाहपुर बतरहां तकिया गांव में प्रेमी युगल की मौत ने नया मोड़ ले लिया है। मृतका बेबी खातून के मामा ने युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। परिजनों के अनुसार, इसी दबाव में लड़की ने आत्मघाती कदम उठाया।
दूसरे पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, मिंटू के शव की स्थिति पर उठे सवाल
मृतक मिंटू हुसैन के पिता रहमतुल्ला शाह ने बेबी खातून के मामा सहित चार लोगों को बेटे की हत्या का दोषी बताया है। उनका कहना है कि बेटे को छुपकर मार दिया गया और शव को कमरुल्लाह शाह के घर के पीछे टांग दिया गया।
दोनों पक्षों में गहरी रंजिश, शादी से इनकार बना विवाद का कारण?
रहमतुल्ला शाह ने कहा कि मिंटू और बेबी की शादी तय थी, लेकिन लड़की के मामा ने आठ जुलाई को रिश्ता तोड़ दिया, जिससे विवाद भड़क गया। अगली शाम लड़की की मौत और उसके बाद लड़के की संदिग्ध हालात में मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया।
पुलिस ने दर्ज की दोनों पक्षों की प्राथमिकी, साक्ष्यों के आधार पर बढ़ी जांच
श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
गांव में मातम और दहशत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
प्रेमी युगल की मौत से गांव में शोक और सन्नाटा है। लोग दबी जुबान में पारिवारिक तनाव को वजह बता रहे हैं। दोनों परिवारों में कोहराम मचा है, वहीं पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।