धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द का अद्भुत संगम बना तीजा मेला
मुहर्रम के तीसरे दिन गांधी आश्रम मैदान, सवनही पट्टी बाजार, फुलवरिया में आयोजित तीजा मेला एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन बनकर सामने आया। हजारों की भीड़ ने इस आयोजन में भाग लेकर सामाजिक एकता और परंपरा की मिसाल पेश की।
गोपालगंज-सिवान की 12 टीमों ने दिखाई गटका और अग्निबाजी की रोमांचक प्रस्तुति
गोपालगंज व सिवान के विभिन्न प्रखंडों से आई कुल 12 टीमों ने गटका, अग्निबाजी और ढोल-ताशा की तालबद्ध प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। लोगों ने छतों और गलियों से करतबों का आनंद लिया।
फूलों और रुपयों की मालाओं से हुआ खिलाड़ियों का स्वागत, मिला नकद पुरस्कार
आयोजन समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत फूल मालाओं और नकद इनाम से किया गया। समाजसेवियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए स्मृति चिह्न भी प्रदान किए।
सुरक्षा में रहा पुलिस का पहरा, शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हुआ मेला
फुलवरिया और श्रीपुर थाने की पुलिस टीमें पूरे समय गश्त पर रहीं और मेले को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया। भीड़ के बावजूद अनुशासन और व्यवस्था बनी रही।
समाजसेवियों की पहल से जीवंत हुई वर्षों पुरानी परंपरा
गिदहां पंचायत के समाजसेवियों और आयोजनकर्ताओं की मेहनत से यह आयोजन सफल रहा। हर वर्ष की तरह इस बार भी तीजा मेला ने सांस्कृतिक और पारंपरिक रंगों में गांव को रंग दिया।