वाहन जांच में मिली सफलता, कार से बरामद हुई बड़ी मात्रा में शराब
भोरे थाना पुलिस ने बगही रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास वाहन जांच अभियान के दौरान एक कार से 234 लीटर देशी शराब बरामद की। शराब कार के अंदर छिपाकर रखी गई थी।
सिसई हाता टोला निवासी युवक गिरफ्तार, वाहन भी किया गया जप्त
पुलिस ने मौके पर ही सिसई हाता टोला निवासी हसबुल्लाह अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर कार को भी जप्त कर लिया गया।
संदिग्ध वाहन की तलाशी में खुला बड़ा शराब का मामला
वाहन जांच के क्रम में पुलिस को एक कार संदिग्ध लगी। तलाशी लेने पर उसके भीतर भारी मात्रा में अवैध देशी शराब पाई गई, जिसे अवैध रूप से कहीं ले जाया जा रहा था।
पुलिस कर रही है नेटवर्क की जांच, कहा – सप्लाई चेन तक पहुंचना प्राथमिकता
भोरे पुलिस यह जांच कर रही है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाना था। मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
भोरे थानाध्यक्ष का बयान – अवैध शराब के खिलाफ अभियान रहेगा जारी
भोरे थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।