पंचायत भवनों पर हुई बैठक, पेंशन में 1100 रुपये की बढ़ोतरी की जानकारी दी गई
शुक्रवार को मांझा प्रखंड के 20 पंचायत भवनों पर वृद्धा पेंशनधारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वृद्धा पेंशन में ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 करने की घोषणा की जानकारी दी गई।
सेविकाओं ने लाभुकों को बुलाया पंचायत भवन, नोडल पदाधिकारियों ने दी जानकारी
प्रत्येक पंचायत की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपने पोषक क्षेत्र से वृद्ध लाभुकों को बुलाकर पंचायत भवन में बैठक कराई, जिसमें नोडल पदाधिकारी और मुखिया ने विस्तार से पेंशन बढ़ोतरी की जानकारी साझा की।
मांझा पूर्वी पंचायत भवन पर मुखिया दिलीप कुमार सोनी और पर्यवेक्षिका रीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
मुखिया दिलीप कुमार सोनी और महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी की उपस्थिति में मांझा पूर्वी पंचायत भवन पर हुई बैठक में लाभुकों को बताया गया कि जुलाई 2025 से वृद्धा पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है।
सैकड़ों वृद्ध लाभुकों ने लिया भाग, जताया सरकार के प्रति आभार
इस बैठक में नूर नेसा खातून, भमु महतो, कलावती देवी, यासीन मिया, चना देवी, नीतू देवी, राजवंशी देवी, गांधी महतो, काशी प्रसाद, नथुनी शर्मा सहित सैकड़ों पेंशनधारी उपस्थित रहे। लोगों ने सरकार के फैसले पर खुशी जताई।
सेविकाएं, विकास मित्र और सामाजिक कार्यकर्ता भी रहे मौजूद
बैठक में सेविका पुष्पा देवी, पुष्पा पांडेय, अनिता देवी, रंजना देवी, प्रतिभा देवी, माला देवी, आशा देवी, कार्यपालक सहायक, विकास मित्र संदेशी कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप सिंह और अनिल राम भी मौजूद रहे।