प्यारेपुर पंचायत में हुए उपचुनाव में वकील राय को मिली स्पष्ट बहुमत से जीत
वार्ड संख्या दो के उपचुनाव में वकील राय ने 178 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी फखरुद्दीन मियां को 72 मतों से हराया। मतगणना के बाद उन्हें विजयी घोषित किया गया।
प्रभारी बीडीओ नंदकिशोर साह ने विजयी प्रत्याशी को सौंपा प्रमाण पत्र
बैकुंठपुर बीडीओ व निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने वकील राय को वार्ड सदस्य पद का प्रमाण पत्र सौंपा। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई और 9 बजे से पहले परिणाम घोषित कर दिए गए।
चार वार्ड सदस्य और पंच निर्विरोध निर्वाचित, जल्द मिलेगा प्रमाण पत्र
ग्राम कचहरी के पंच और अन्य वार्ड सदस्य पदों के लिए जिन पदों पर एक-एक नामांकन हुए थे, वहां उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। अब उन्हें भी प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।
मतगणना के दौरान मौजूद रहे सभी पदाधिकारी, शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई प्रक्रिया
मतगणना के दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सीमा कुमारी, बीपीआरओ व एमओ रविंद्र राय सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। पूरे मतदान और मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।
ग्राम पंचायत में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हुआ सफल आयोजन
इस उपचुनाव ने एक बार फिर पंचायत स्तर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती को दर्शाया। स्थानीय लोगों ने सक्रियता से भाग लेकर वार्ड सदस्य चुनने में अपनी भूमिका निभाई।