बाइक की चपेट में आने से मासूम घायल, स्थानीय लोगों में आक्रोश
गुरुवार रात करीब सात बजे मांझागढ़ थाना क्षेत्र के गौसिया डुमरिया गांव में एक तीन वर्षीय बच्ची बाइक की चपेट में आकर घायल हो गई। बच्ची माया साह की पोती बताई जा रही है।
सिवान से रिश्तेदारी में आ रहे थे बाइक सवार, रास्ते में हुआ हादसा
सिवान निवासी परवेज आलम का पुत्र दानिस अपने दोस्त कैफ के साथ रिश्तेदारी में गौसिया डुमरिया आ रहा था, उसी दौरान यह दुर्घटना हो गई।
गुस्साए परिजनों ने बाइक सवार को खंभे में बांधकर की पिटाई
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने बाइक सवार दानिस को पकड़कर खंभे में रस्सी से बांध दिया और लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की। घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक सवार को बचाया, अस्पताल में कराया भर्ती
सूचना मिलते ही मांझागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दानिस को लोगों से बचाकर मांझा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कैफ मौके से भागने में सफल, पुलिस कर रही पूछताछ
घटना के समय दानिस के साथ मौजूद कैफ बाइक से कूदकर भाग निकला। पुलिस अब मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और कैफ की भूमिका की भी समीक्षा कर रही है।