गोपालगंज समाहरणालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ा राज्यस्तरीय कार्यक्रम
जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा, प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान और जिले के तमाम वरीय अधिकारी समाहरणालय सभा कक्ष में लाइव प्रसारण से जुड़े। सैकड़ों पेंशनधारियों ने मौके पर भाग लेकर कार्यक्रम को सराहा।
₹400 से बढ़कर ₹1100—तीन गुना हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारियों के खाते में पहली बार बढ़ी हुई राशि DBT के माध्यम से ट्रांसफर की। वृद्धि का लाभ राज्य के 1.11 करोड़ से अधिक लाभुकों को मिलेगा।
पेंशनधारियों ने तालियों और संदेश दिखाकर जताया आभार
मंच पर उपस्थित लाभार्थियों ने मोबाइल मैसेज दिखाकर खाते में आई बढ़ी हुई राशि की पुष्टि की और राज्य सरकार का धन्यवाद किया। कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंज उठा।
जिले भर के प्रखंड-पंचायत मुख्यालयों पर भी महोत्सव का माहौल
प्रत्येक प्रखंड, पंचायत और राजस्व ग्राम स्तर पर टीवी, लैपटॉप व स्मार्टफोन के जरिये कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। व्यापक जन-भागीदारी के साथ सोशल सिक्योरिटी पेंशन महोत्सव मनाया गया।
नववर्धित पेंशन से जीवन-यापन में आएगी मजबूती: जिला प्रशासन
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रशांत मिश्रा ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया—‘‘विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।’’