वीसी के माध्यम से हुई राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव व निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त रहे शामिल
मुख्य सचिव की अध्यक्षता एवं भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त की उपस्थिति में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई। इसमें गोपालगंज के डीएम पवन कुमार सिन्हा सहित कई अधिकारी शामिल हुए।
मतदाता सूची शुद्धिकरण व अद्यतन पर विशेष जोर, तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में मतदाता सूची को त्रुटिरहित व अद्यतन बनाने के लिए तय समयसीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया।
बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा सत्यापन, मोबाइल ऐप से हो रहा डिजिटाइजेशन
बीएलओ द्वारा गणन प्रपत्र भरवाकर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। तत्पश्चात BLO ऐप के माध्यम से फॉर्म का डिजिटल अपलोड किया जा रहा है, जिससे पारदर्शिता और डेटा सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्वयं कर रहे कार्यों की समीक्षा, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान
डीएम पवन कुमार सिन्हा द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण कर बीएलओ के कार्यों की नियमित समीक्षा की जा रही है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार कार्य की गुणवत्ता बनाए रखें।
सभी नागरिकों से अपील – बनवाएं नाम दर्ज, निभाएं लोकतांत्रिक जिम्मेदारी
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी बीएलओ से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ गणन प्रपत्र भरें ताकि वे मतदान के अधिकार से वंचित न रहें।