सीएमओ ने भटवलिया स्कूल से की दस्तक अभियान की शुरुआत
देवरिया में शुक्रवार को दस्तक अभियान का औपचारिक शुभारंभ सीएमओ डॉ. अनिल गुप्ता ने प्राथमिक विद्यालय भटवलिया में फीता काटकर किया। बच्चों और स्वास्थ्य कर्मियों की रैली ने लोगों को बीमारियों से बचाव का संदेश दिया।
घर-घर जाकर बीमारियों की पहचान करेंगी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
सीएमओ ने बताया कि दस्तक अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इसमें 2840 आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिले भर में बुखार, खांसी, क्षय रोग, फाइलेरिया, कालाजार जैसे रोगों से ग्रसित लोगों की पहचान करेंगी।
कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर मिलेगा पोषण पुनर्वास का लाभ
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुपोषित और अति-कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषाहार देंगी और ज़रूरत पड़ने पर पोषण पुनर्वास केंद्रों में भेजा जाएगा।
मच्छरों से बचाव की दी जाएगी जानकारी, घरों में पानी जमा न होने की अपील
अभियान के तहत लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए घरों में साफ-सफाई रखने, मच्छरदानी के प्रयोग, फुल आस्तीन कपड़े पहनने, और पानी जमा न होने देने की सलाह दी जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रहे मौजूद, अभियान को लेकर दिखा उत्साह
शुभारंभ अवसर पर एसीएमओ डॉ. आरपी यादव, मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, डॉ. विनीत युवराज, एचईओ एलबी चौधरी, डीसीपीएम राजेश कुमार सहित आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।