कटेया-जमुनहा मार्ग पर भीषण हादसा, शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत
गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटेया-जमुनहा मुख्य मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार शिक्षक की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब साधु चौक के समीप ईंट से लदी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने शिक्षक की बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
फुलवरिया में कार्यरत थे मृतक शिक्षक, कुशीनगर के रहने वाले थे मोहम्मद यूसुफ
मृतक की पहचान मोहम्मद यूसुफ अंसारी, पुत्र इस्माइल अंसारी (निवासी – सुमही टोला रामपुर, चौरा खास थाना क्षेत्र, कुशीनगर, यूपी) के रूप में हुई है। वे गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय श्रीपुर कॉलोनी में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और अपने ससुराल सिधरिया में रहकर स्कूल जाते थे। रविवार को वे घर लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर हुआ फरार, पुलिस पर भी परिजनों का गुस्सा
दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और कटेया पुलिस पर ट्रैक्टर को भगाने का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
शव देने से इनकार, सीसीटीवी जांच की मांग पर अड़े परिजन
मृतक के भाई अमीरुल हक ने बताया कि यूसुफ अपने माता-पिता से मिलने के लिए घर जा रहे थे। परिजनों की मांग है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए, ताकि ट्रैक्टर ट्राली की पहचान हो सके। समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने शव देने से इनकार कर दिया था।
स्थानीय प्रशासन पर दबाव, ट्रैक्टर की बरामदगी और दोषी पर कार्रवाई की मांग
परिजनों ने साफ किया है कि जब तक ट्रैक्टर ट्राली की पहचान और बरामदगी नहीं होती, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। घटना से स्थानीय लोगों में भी रोष है और प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है।