कटहल के पेड़ को लेकर दो परिवारों में विवाद, लाठी-डंडे से महिला पर जानलेवा हमला
गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखंड अंतर्गत श्रीपुर थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव में कटहल तोड़ने की मामूली बात को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और जानलेवा हमले तक पहुंच गया। इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
पीड़िता कलावती देवी ने दर्ज कराई प्राथमिकी, आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
घटना को लेकर दुलारपुर निवासी जीतन राम की पत्नी कलावती देवी ने श्रीपुर थाने में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि गांव में एक कटहल का पेड़ दो परिवारों के बीच साझा है और वर्षों से सामूहिक रूप से उसका उपयोग होता रहा है। लेकिन जब वह एक कटहल तोड़ने गईं, तो पड़ोसी रविकांत राम और उसके परिजन गाली-गलौज करने लगे।
जब कलावती देवी ने इसका विरोध किया तो रविकांत राम समेत तीन लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। साथ ही हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी कि अगर दोबारा कटहल तोड़ने गईं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।
इलाज के बाद रेफर, पुलिस ने की प्राथमिकी दर्ज
घटना के बाद घायल महिला को परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया।
श्रीपुर पुलिस ने की कार्रवाई तेज, आरोपी गिरफ्तारी की कवायद शुरू
श्रीपुर थाना प्रभारी नेहा कुमारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर रविकांत राम समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी तेज कर दी गई है।