पैथोलॉजी लैब का शटर तोड़ चोरों ने उड़ाया आठ लाख का सामान, पुलिस जांच में जुटी
गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में स्थित भोरे मेन रोड पर एक पैथोलॉजी लैब में बीती रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। चोरों ने लैब का शटर तोड़कर लाखों रुपये के उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया।
लैब संचालक मुकेश कुमार ने दर्ज कराया मामला, सीबीसी मशीन से लेकर स्टेबलाइजर तक गायब
पीड़ित लैब संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि 12 जुलाई की रात वह अपने घर चले गए थे। लेकिन अगली सुबह लौटने पर उन्होंने देखा कि लैब का शटर टूटा हुआ था और अंदर रखा सारा कीमती उपकरण चोरी हो चुका था।
चोरी गए सामानों में सीबीसी मशीन, बायोकैमिस्ट्री एनालाइजर, माइक्रोस्कोप, प्रिंटर, ग्लूकोमीटर, इकाई मशीन, स्टेबलाइजर सहित कई जरूरी लैब उपकरण शामिल हैं। चोरी गए सामानों की कुल कीमत करीब आठ लाख रुपये आंकी गई है।
तीन लोगों पर जताया संदेह, पुलिस कर रही जांच
इस संबंध में मुकेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर अमित राय, आलोक राय, बिरेन्द्र राय, पीताम्बर राय समेत अन्य लोगों पर संदेह जताया है कि उन्होंने इस चोरी की साजिश रची और घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।