spot_img
Saturday, July 26, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशदेवरिया में बेकाबू कार ने अपाचे बाइक को 3 किमी तक घसीटा,...

देवरिया में बेकाबू कार ने अपाचे बाइक को 3 किमी तक घसीटा, हादसे का वीडियो वायरल

-

रफ्तार और लापरवाही का खौफनाक मेल, स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मारकर भागी कार, अपाचे बाइक को 3 किलोमीटर तक घसीटते ले गई

देवरिया जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कार के अगले पहिए में अपाचे बाइक फंसी हुई है और वह लगातार घसीटती हुई लगभग 3 किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ती रही।

सदर कोतवाली क्षेत्र की घटना, बिहार नंबर की कार गोरखपुर की तरफ जा रही थी
जब इस वायरल वीडियो की तथ्यों की जांच की गई तो पता चला कि यह घटना देवरिया जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पूर्वा चौराहे की है। घटना शनिवार की है। जानकारी के अनुसार, बिहार नंबर प्लेट वाली कार गोरखपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान स्कूटी से जा रहे एक दंपती को कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी दोनों घायल हो गए।

टक्कर के बाद कार चालक घबरा गया, फरार होने की कोशिश में अपाचे बाइक को मारी टक्कर
हादसे के बाद कार चालक घबरा गया और तेज़ रफ्तार में गाड़ी लेकर भागने लगा। कुछ ही दूरी पर एक युवक अपनी अपाचे बाइक खड़ी कर पकौड़ी खा रहा था, तभी बेकाबू कार ने उसमें भी जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कार के पहिए में फंस गई और वह करीब तीन किलोमीटर तक कार के साथ घिसटती चली गई

कार छोड़कर भागा चालक, पुलिस ने बाइक और कार को किया जब्त
कुछ दूर जाकर कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार व बाइक दोनों को कब्जे में ले लिया

CO सदर संजय कुमार रेड्डी का बयान
इस मामले पर सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि, “हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बाइक और कार को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

रफ्तार और लापरवाही की ये तस्वीर फिर बनी चेतावनी
यह घटना लापरवाही और तेज रफ्तार के उस खतरनाक मेल को सामने लाती है, जो किसी भी समय बड़ी जनहानि का कारण बन सकता था। गनीमत रही कि इस भयानक दृश्य के बावजूद कोई गंभीर जनहानि नहीं हुई।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts