spot_img
Friday, July 25, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशबैतालपुर में टैंकर में लगी आग से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने...

बैतालपुर में टैंकर में लगी आग से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू

-

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, डिपो में मची अफरातफरी
देवरिया के बैतालपुर स्थित भारत पेट्रोलियम तेल कार्पोरेशन के गेट के सामने बनी प्राइवेट पार्किंग में रविवार रात एक खड़ी टैंकर के केबिन में अचानक आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। आग लगते ही डिपो परिसर में हड़कंप मच गया और तीनों डिपो का सायरन बज उठा।

खाली टैंकर के केबिन में उठीं लपटें, चालक जा चुका था घर
बैतालपुर गुड़री गांव निवासी नंद गुप्ता की टैंकर देर शाम एक पेट्रोल पंप पर तेल खाली कर लौटकर पार्किंग में खड़ी की गई थी। टैंकर का चालक वाहन को वहीं छोड़कर घर चला गया था। करीब एक घंटे बाद टैंकर के केबिन से अचानक आग की लपटें उठने लगीं, जिसे देख डिपो स्टाफ सतर्क हो गया।

डिपो सुरक्षा दल और फायर ब्रिगेड ने मिलकर पाया काबू
आग की सूचना मिलते ही डिपो की अग्नि सुरक्षा टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में अग्निशमन विभाग की टीम भी फायर सिस्टम के साथ पहुंच गई। दोनों टीमों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और बड़े हादसे को टाल दिया।

कई जवानों की मुस्तैदी से बची बड़ी दुर्घटना
अग्निशमन दल की टीम में लीडिंग फायरमैन अजय कुमार चौबे, चालक संजय सिंह, फायरमैन विनोद यादव, अमल गुप्ता, अमरेंद्र सिंह, आलोक पटेल, मनोज यादव, अनूप यादव, राजाराम सिंह और मोहम्मद करीम मौजूद रहे। साथ ही थानाध्यक्ष गौरीबाजार नंदा प्रसाद और चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप चौधरी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

इंजन या जीपीएस में शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग: अधिकारी
सीओ एफ ओवरब्रिज अरुण कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आग टैंकर के इंजन या उसमें लगे जीपीएस सिस्टम में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। समय पर काबू पा लिया गया है और अब स्थिति पूरी तरह सुरक्षित है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts