प्रतापपुर चीनी मिल गेट से चोरी हुई बाइक
श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर स्थित चीनी मिल गेट से एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। बाइक मालिक का कहना है कि वह 29 जून को काम के सिलसिले में चीनी मिल गए थे और गेट के बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी।
काम निपटाकर लौटे तो बाइक गायब थी
पीबांसोपट्टी गांव निवासी सुनील कुमार के अनुसार, वह अंदर काम निपटाकर जैसे ही बाहर आए, उनकी बाइक वहां से गायब थी। उन्होंने आसपास तलाश की लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला।
बाइक चोरी की दी तहरीर, नहीं हुई कार्रवाई
बाइक चोरी के बाद पीड़ित ने श्रीरामपुर थाना पुलिस को तहरीर दी, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक केस दर्ज नहीं किया गया है। इससे पीड़ित ने नाराजगी जताई है।
पुलिस की लापरवाही से पीड़ित परेशान
पीड़ित का कहना है कि लगातार थाने के चक्कर लगाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में वह खुद को असहाय महसूस कर रहा है और उसे न्याय की उम्मीद धुंधली लग रही है।
एएसपी बोले— जानकारी नहीं थी, जांच कर होगी कार्रवाई
मामले पर एएसपी सुनील सिंह ने कहा कि उन्हें अब तक इसकी जानकारी नहीं थी। यदि तहरीर दी गई है तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।