लकड़ी बनवीर गांव में बूथ कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
फुलवरिया प्रखंड के चमारी पट्टी पंचायत के लकड़ी बनवीर गांव में जदयू द्वारा ‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’ अभियान के तहत पंचायत स्तरीय बूथ कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में स्थानीय कार्यकर्ताओं, महिला प्रतिनिधियों और बूथ प्रभारियों की बड़ी भागीदारी रही।
रामसेवक सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिए संगठन को मजबूत करने के गुर
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि विधानसभा में जीत तभी संभव है जब पार्टी बूथ पर मजबूत हो। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता से सीधे संवाद बनाएं और नीतीश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाएं।
संगठनात्मक जिम्मेदारियों के प्रति निष्ठा की अपील
रामसेवक सिंह ने कहा कि हर कार्यकर्ता को पार्टी की नीतियों के प्रचार-प्रसार में ईमानदारी दिखानी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं — जैसे नल-जल, हर घर बिजली, हर घर नल-जल योजना और स्कॉलरशिप योजनाओं — का उल्लेख करते हुए कहा कि इन्हें जन-जन तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
जिला और विधानसभा स्तर के नेताओं ने रखे विचार
बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, हथुआ विधानसभा संगठन प्रभारी उमेश ठाकुर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोहम्मद सरफराज, जिला उपाध्यक्ष दिनेश मिश्र, प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू राम समेत कई नेताओं ने भाग लिया। सभी ने बूथ स्तर पर निरंतर जनसंपर्क और संगठन को सक्रिय बनाए रखने पर बल दिया।
कार्यकर्ताओं में दिखा जोश, लिया जीत का संकल्प
कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश पांडेय ने की, जबकि संचालन युवा जिलाध्यक्ष दीपू शर्मा ने किया। बैठक में कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और सभी ने संगठन के प्रति निष्ठा जताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर से जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।