गौसिया पैक्स में आयोजित हुई वार्षिक आम सभा
मांझागढ़ प्रखंड के गौसिया पैक्स सहित सभी पैक्सों में मंगलवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन कार्यालय निबंधन सहयोग समिति, बिहार के निर्देश पर हुआ जिसमें पैक्स अध्यक्षों ने अध्यक्षता की।
सदस्यों को दी गई योजनाओं की जानकारी
सभा में वरीय प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ऋषिकेश राज ने ग्रामीणों और सदस्यों को मुख्यमंत्री हरित योजना, कृषि संयंत्र, खाद-बीज वितरण और ई-पैक्स जैसी सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक सदस्यों तक पहुंचे इसके लिए जागरूकता जरूरी है।
अधिक सदस्यता पर दिया गया जोर
अधिकारियों ने बताया कि सदस्यता बढ़ाकर ही पैक्स की सेवा और सुविधा का विस्तार किया जा सकता है। उन्होंने पैक्स अध्यक्षों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को सदस्य बनाएं ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा किसानों तक पहुंचे।
ग्राम प्रतिनिधियों और सैकड़ों ग्रामीणों की रही उपस्थिति
सभा में गौसिया पैक्स की अध्यक्ष अंजनी देवी, प्रबंधक प्रभात कुमार तिवारी, संजीव कुमार तिवारी, श्रीभगवान सिंह समेत पंचायत प्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।
पैक्स के माध्यम से लाभ का आश्वासन
सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि पैक्स के माध्यम से किसानों और ग्रामीणों को हरसंभव लाभ पहुँचाया जाएगा। योजना से लेकर संसाधन तक की सारी जानकारी नियमित रूप से साझा की जाएगी।