भगवती नगर बाजार में अज्ञात चोरों ने दिया बड़ी चोरी को अंजाम
कटेया थाना क्षेत्र के भगवती नगर बाजार में मंगलवार की सुबह अज्ञात चोरों ने एक सोना-चांदी की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। दुकानदार संतोष वर्मा को सुबह इस घटना की सूचना मिली।
चांदी के गहने, बर्तन और नकदी ले गए चोर
दुकान से करीब डेढ़ किलो चांदी, 25 किलो फूल का बर्तन और 15 हजार रुपये नकद चोर उठा ले गए। गोदरेज का शटर भी तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह मजबूत होने के कारण नहीं टूटा।
रात 3:40 बजे के आसपास हुई वारदात, सुबह पता चली चोरी
दुकानदार रोज की तरह दुकान बंद कर रात में घर चला गया था। आसपास के लोगों ने सुबह 6 बजे के करीब दुकान का ताला टूटा देखा और तुरंत सूचना दी।
पुलिस कर रही छानबीन, चोरों का सुराग नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
इलाके में बढ़ रही चोरी की घटनाएं, लोग दहशत में
पंचदेवरी प्रखंड में बीते सप्ताह के भीतर जमुनहां और अन्य बाजारों में चार दुकानों पर चोरी या प्रयास की घटनाएं हुई हैं। लगातार हो रही घटनाओं से व्यापारियों और आम लोगों में डर का माहौल है।