गाय के हमले से भड़का विवाद, पड़ोसी ने कर दी हत्या
मांझागढ़ के देवापुर गांव में गाय के हमले की घटना ने खौफनाक रूप ले लिया जब पड़ोसी ने गुस्से में आकर गाय मालिक राम लोचन साह की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
पिटाई रोकने पहुंचे बेटे को भी नहीं बख्शा
पिता को पिटते देख बेटा संतोष साह बीच-बचाव को दौड़ा, लेकिन हमलावर ने उसे भी बुरी तरह मार डाला। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बुजुर्ग की हालत गंभीर थी।
इलाज के दौरान हुई मौत, घर में मचा कोहराम
राम लोचन साह को मांझागढ़ से सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार में चीख-पुकार मची हुई है।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम, आरोपी फरार
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। इस बीच आरोपी मौके से फरार हो चुका था, जिसकी तलाश जारी है।
गांव में तनाव का माहौल, छापेमारी तेज
घटना के बाद गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश तेज कर दी है। थानाध्यक्ष ने जल्द गिरफ्तारी का भरोसा जताया है।