तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दंपती घायल
कोतवाली क्षेत्र के पुरवा चौराहे के पास शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार ने पीछे से एक बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में युवक का पैर गंभीर रूप से टूट गया जबकि पत्नी को मामूली चोटें आईं।
घायल दंपती मेडिकल कॉलेज जा रहे थे
महुआडीह थाना क्षेत्र के सवरेजी खरग गांव निवासी गोल्डेन पासवान और उनकी पत्नी इंदु देवी महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने परिजन का हालचाल लेने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। इलाज के बाद डॉक्टरों ने रविवार शाम उन्हें छुट्टी दे दी।
भागने के चक्कर में 4 किमी तक घसीटी बाइक
हादसे के बाद जब कार चालक भागने लगा, तो सड़क किनारे खड़ी एक दूसरी बाइक को अपनी गाड़ी में फंसा लिया और उसे करीब चार किलोमीटर तक बैतालपुर तक घसीटता हुआ ले गया। यह पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राहगीरों और लोगों ने कार रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी। बैतालपुर के पास जाकर वह कार छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
कार और बाइक जब्त, सीसीटीवी से पहचान जारी
कोतवाली पुलिस और सीओ संजय कुमार रेड्डी मौके पर पहुंचे और कार के साथ क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। सीओ ने बताया कि कार पर बिहार नंबर दर्ज है और उसका नंबर ट्रेस कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।