जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दस लोग घायल
खुखुंदू क्षेत्र के डेहरी उर्फ तिलौली गांव में शनिवार की सुबह जमीन और पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे और फावड़े से मारपीट हो गई। इस हिंसक झड़प में दोनों ओर से कुल दस लोग घायल हुए।
गुड्डू यादव और पवन यादव के बीच चल रहा था विवाद
गांव निवासी गुड्डू यादव अपने खेत में धान की रोपाई के लिए पानी चला रहा था, तभी पड़ोसी पवन यादव के परिवार के लोगों से पुरानी रंजिश के चलते कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
एक पक्ष की तहरीर पर 13 लोगों पर केस दर्ज
पुलिस ने रविवार को एक पक्ष की तहरीर के आधार पर तीन महिलाओं समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ बलवा, हत्या का प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दूसरे पक्ष की ओर से तहरीर नहीं, पर कई लोग घायल
घटना के दौरान दूसरे पक्ष के कई लोग भी घायल हुए हैं, लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि यदि दूसरी ओर से भी शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस जांच में जुटी, गांव में तनाव का माहौल
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और गांव में शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है।