बगहवा मिश्र में लाभांश और योजनाओं की समीक्षा
भोरे प्रखंड के बगहवा मिश्र गांव स्थित प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) की आम सभा मंगलवार को समिति मुख्यालय पर आयोजित की गई। अध्यक्ष विजय बिहारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में समिति की कार्यप्रणाली, लाभांश वितरण, और किसानों को दी जा रही सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सदस्यों ने उपयोगी सुझाव भी दिए, जिनमें किसानों के लिए लाभ बढ़ाने और योजनाओं के क्रियान्वयन को सरल बनाने पर बल दिया गया।
जगतौली पैक्स की बैठक में वित्तीय रिपोर्ट और योजनाओं पर फोकस
जगतौली स्थित सुमेरी छापर पैक्स गोदाम में आयोजित आम सभा की अध्यक्षता दुर्गावती देवी ने की। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए अधिप्राप्ति कार्यक्रम, लाभ की स्थिति, और संचालित योजनाओं की जानकारी साझा की। पिछली बैठक की कार्यवाही को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।
मुख्यमंत्री हरित योजना और बीज-खाद वितरण पर चर्चा
बैठक में मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, बीज और खाद वितरण, एवं किसानों को मिलने वाली सरकारी सहायता योजनाओं की समीक्षा की गई। सदस्यों ने इन योजनाओं में पारदर्शिता बढ़ाने और अधिक से अधिक किसानों तक उनका लाभ पहुंचाने के लिए सुझाव दिए।
सदस्यों ने दिए ठोस सुझाव, किसानहित को प्राथमिकता
बैठकों में रविकांत पांडेय, प्रमोद पांडेय, रामजी राय, लक्ष्मण बरनवाल, सुमन देवी, जितेंद्र यादव और पुरुषोत्तम भगत समेत कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने समिति की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने और किसानों के अधिकारों की रक्षा पर जोर दिया।
किसानों की समस्याओं पर गंभीरता, सकारात्मक माहौल में हुआ समापन
बैठकें सकारात्मक माहौल में सम्पन्न हुईं, जिनमें किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता दी गई और उनके समाधान के लिए ठोस निर्णय लिए गए।