विजयीपुर थाना क्षेत्र के भोजौली खुर्द गांव में सोमवार की रात एक पारिवारिक विवाद के बाद एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मृतका की पहचान विमला देवी (पिता: खेदु चौरसिया) के रूप में हुई है, जो अपने मायके में पति और बच्चों के साथ रह रही थीं।
आधी रात को हुई वारदात, बच्चों ने सुबह देखा शव
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सोमवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी दौरान आरोपी ने आधी रात को पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह बच्चों ने मां को मृत अवस्था में पाया तो शोर मचाया, जिससे गांव में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही विजयीपुर थानाध्यक्ष सूरज कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।
आरोपी की तलाश में छापेमारी
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।