प्रधानमंत्री बाल देखरेख योजना से लाभान्वित पाँच बच्चों ने मंगलवार को जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.) से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात योजना के अंतर्गत निर्धारित प्रक्रिया का नियमित हिस्सा है, जिसे गोपालगंज जिले में लगातार क्रियान्वित किया जा रहा है।
कोविड-19 में माता-पिता खोने वाले बच्चों को मिल रहा संरक्षण
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री बाल देखरेख योजना उन बच्चों के लिए संचालित की जा रही है, जिन्होंने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खो दिया। इस योजना का उद्देश्य बच्चों को सुरक्षा, शिक्षा, मानसिक सहयोग और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है।
जिला पदाधिकारी ने की बच्चों से संवाद, बांटे उपहार
मुलाकात के दौरान जिला पदाधिकारी ने बच्चों से उनके अध्ययन, भविष्य की योजनाओं और आवश्यकताओं को लेकर संवाद किया। उन्होंने बच्चों को उपहार और अध्ययन सामग्री (पुस्तकें) प्रदान कीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
बाल संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री राजेश्वरी पाण्डेय, सहायक निदेशक श्री प्रशांत मिश्रा, तथा बाल संरक्षण इकाई के अन्य पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, श्री अमरेश कुमार साह और श्री महेश कुमार भी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने पुनः आश्वस्त किया कि बाल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में प्रयास सतत रूप से जारी रहेंगे।