सिविल सर्जन ने किया मेला का उद्घाटन, दी जनसंख्या नियंत्रण पर जागरूकता
गोपालगंज | 16 जुलाई 2025
परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत “मिशन परिवार” अभियान के अंतर्गत गोपालगंज सदर अस्पताल में मंगलवार को परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने मेले का उद्घाटन किया और इसे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े (11 से 31 जुलाई) के तहत जन-जागरूकता का अहम अवसर बताया।
परिवार नियोजन साधनों की दी गई जानकारी, निःशुल्क वितरण भी
मेले में विभिन्न स्टॉल लगाकर आमजन को परिवार नियोजन के अस्थायी और स्थायी उपायों की जानकारी दी गई। इस दौरान कंडोम, माला, छाया, अंतरा, इमरजेंसी पिल और गर्भनिरोधक गोलियों का निःशुल्क वितरण किया गया। महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, पीपीआईयूसीडी जैसे स्थायी उपायों पर भी विशेष जानकारी दी गई।
बढ़ती जनसंख्या से सामाजिक-आर्थिक असंतुलन: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि “बढ़ती जनसंख्या सिर्फ संसाधनों पर बोझ नहीं बल्कि सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक असंतुलन का भी बड़ा कारण है।” उन्होंने बताया कि योग्य दंपतियों को जागरूक करना, परामर्श देना और साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य है।
प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी गई
डीसीएम सत्यम चौबे ने बताया कि परिवार नियोजन अपनाने वालों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पुरुष नसबंदी पर लाभार्थी को ₹3,000 व प्रेरक को ₹400, महिला बंध्याकरण (गर्भपात उपरांत) पर लाभार्थी को ₹2,000 व प्रेरक को ₹300 और प्रसव पश्चात महिला बंध्याकरण पर ₹3,000 व प्रेरक को ₹400 मिलेंगे।
युवाओं को सशक्त बनाने पर जोर
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार ने कहा कि युवाओं को अपने भविष्य को लेकर निर्णय लेने में सक्षम बनाना जरूरी है — वह कब परिवार शुरू करें, कितने बच्चे हों — इस पर जानकारी और सुविधा देना बेहद जरूरी है।
उपस्थित प्रमुख अधिकारी
इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. ए.के. चौधरी, डीसीएम सत्यम चौबे, पीएसआई इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर अनुरंजन मिश्रा, श्री दिलीप कुमार, श्री अमरेश कुमार साह, श्री महेश कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।