देवरिया | 16 जुलाई 2025
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर ने मंगलवार को थाना महुआडीह में निर्माणाधीन नवीन प्रशासनिक भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण विभाग), संबंधित ठेकेदार और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष बल
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भवन निर्माण की गुणवत्ता, उपयोग में लाई जा रही निर्माण सामग्री के मानक, कार्य की प्रगति, और निर्धारित समयसीमा की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या निम्न गुणवत्ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुरक्षित, मजबूत और सुविधाजनक भवन निर्माण की आवश्यकता पर जोर
श्री विक्रान्त वीर ने कहा कि यह थाना भवन न केवल पुलिस कर्मियों के बेहतर कार्य वातावरण के लिए है, बल्कि यह आम नागरिकों को भी सुरक्षित और सुविधाजनक सेवा स्थल प्रदान करेगा। ऐसे में इसकी बनावट और गुणवत्ता पूरी तरह से सुदृढ़ एवं आधुनिक मानकों पर आधारित होनी चाहिए।
जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करें, ताकि थाना भवन आमजन के उपयोग में जल्द आ सके और क्षेत्र में प्रभावी कानून-व्यवस्था और सेवा व्यवस्था स्थापित की जा सके।